जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय, भोजपुर, आरा
आगामी दिनांक 10 मई, 2025 को व्यवहार न्यायालय आरा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसकी सफलता को लेकर बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर के सचिव, गौतम कुमार द्वारा सभी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारीगण तथा सभी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में न्यायालय से चिन्हित सुलहनीय वादों के बारे में चर्चा की गई तथा चिन्हित वादों में अविलंब पक्षकारों को नोटिस करने तथा प्री सिटींग कर अधिक से अधिक वादों के निष्पादन करने पर ज़ोर दिया गया। वही एक अन्य बैठक कार्यपालक विभाग के पदाधिकारीगण एवं बैंक पदाधिकारीगण के साथ किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने बताया कि न्यायालय द्वारा प्राप्त लंबित सुलहनीय वादों में थाना के माध्यम से तामिला कराया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने बताया कि इस बार अधिक से अधिक वादों के निष्पादन का प्रयास किया जा रहा है।