बसेड़ी।
ग्राम पंचायत हिंगोटा से कटेलपुरा गांव को हटाने को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मंगलवार को कटैलपुरा गांव के लोगों ने ग्राम पंचायत हिंगोटा से कटेलपुरा गांव को हटाने को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा है जिसमें उन्होंने बताया कि गांव कटेलपुरा को नवीन गठित ग्राम पंचायत हिंगोटा में जोड़ा गया है जो के प्रशासनिक व व्यवहारिक दृष्टि से सही नहीं है कटेलपुरा के लोग हिंगोटा ग्राम पंचायत मे सम्मलित नही होना चाहते है क्योंकि ग्राम कटेलपुरा अमरपुरा नाहरपुरा के बीचो बीच ग्राम पंचायत दिनकटा नवगठित ग्राम पंचायत बनी है। गांव कटेलपुरा दिनकटा के पास है। बूथ नम्बर 70 दिनकटा बाकी ग्रामो का बूथ नम्बर 71है जिसमेें सदियों से कटेलपुरा के लोग दिनकटा में मतदान करते रहे है जिसकी दूरी कटेलपुरा से 200 मीटर है। कटेलपुरा को दिनकटा नवीन ग्राम पंचायत में जोड़ा जाये।लोगों ने बताया कि इस मामले की जानकारी ग्रामीण पूर्व में जिला कलेक्टर एवं उपखंड अधिकारी को भी दे चुके है। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाये।
ज्ञापन देने वालों में महेश, राहुल, विनोद, सतीश, रामवतार, रामकुमार, रामकिशोर एवं नीरज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार