तेज गर्मी के बीच जयपुर आज पेयजल संकट !, PHED में पानी के टैंकर चालकों की हड़ताल
तेज गर्मी के बीच जयपुर आज पेयजल संकट!
PHED में पानी के टैंकर चालकों की हड़ताल, तेज गर्मी में जनता को पेयजल संकट से झूझना पड़ेगा, 7 महीने से 9 करोड़ का पेमेंट अटका हुआ, 200 से अधिक पानी के टैंकरों के पहिये थम गए, पूरे मामले में अतिरिक्त मुख्य सचिव भास्कर ए सावंत ने साधी चुप्पी। जयपुर ब्यूरो चीफ राजीव सोनी