बसेड़ी।
अज्ञात चोरों ने गल्ले की दुकान से किया हजारों रुपए का अनाज पार
बसेड़ी जगनेर बाईपास रोड पर डीसी मार्केट के समीप की है घटना
बसेड़ी कस्बे में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो गल्ले की दुकानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया,जिसमे अज्ञात चोरों ने ऋषिका पेट्रोल पंप नादनपुर मोड़ के पास भी एक गले की दुकान में चोरी का प्रयास किया लेकिन वहां ताले तोड़ने में असफल रहे। वहीं बसेड़ी जगनेर बाईपास रोड पर डीसी मार्केट के समीप एक गल्ले की दुकान से 60 कट्टे अनाज की चोरी कर ले गए।
पीड़ित दुकानदार मनीष कुमार ने बताया कि वह रोज की तरह कल बुधवार को रात तकरीबन 8 बजे अपनी दुकान बंद करके अपने घर गया।सुबह किसी व्यक्ति ने उन्हें फोन करके बताया कि उनकी दुकान में चोरी हो गयी है। जिस पर पीड़ित दुकानदार मौके पर पहुंचा तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है, पीड़ित दुकानदार ने दुकान के अंदर जाकर देखा तो दुकान से 60 कट्टे अनाज के गायब मिले जिनमें 30 कट्टे गेंहू 20 कट्टे सरसों एवं 10 कट्टे बाजरे के थे। चोरी की घटना की सूचना पीड़ित दुकानदार ने बसेड़ी पुलिस को दी,सूचना पर बसेड़ी थाना एसआई नोबेल सैनी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।
थाना अधिकारी बृजेश कुमार मीणा ने बताया कि पीड़ित दुकानदार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार