गोपेश राज पचौरी के राज्य सरकार से अधिस्वीकृत पत्रकार बनने पर किया भव्य स्वागत/

गोपेश राज पचौरी के राज्य सरकार से अधिस्वीकृत पत्रकार बनने पर किया भव्य स्वागत

 

बाडी धौलपुर जिले की खबर—राजस्थान सरकार द्वारा अधिस्वीकृत पत्रकार बनाए जाने पर गोपेश राज पचौरी का जिले के सामाजिक, राजनीतिक और प्रशासनिक प्रतिनिधियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस विशेष अवसर पर उन्हें साफा पहनाकर और मालाओं से सम्मानित किया गया। पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने गोपेश पचौरी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे वरिष्ठ पत्रकार की नियुक्ति से निष्पक्ष और जनसरोकार की पत्रकारिता को बल मिलेगा। पूर्व प्राचार्य समाजसेवी प्रभाकर दीक्षित ने कहा कि पचौरी का चयन पत्रकारिता के प्रति उनकी निष्ठा और जनहित में किए गए कार्यों का परिणाम है। अग्रवाल समाजवादी के अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम गर्ग ने कहा कि बाड़ी कस्बा में लगभग 25 वर्ष बाद किसी पत्रकार को राजस्थान सरकार ने मान्यता प्रदान की है/यह हमारे शहर के लिए बड़े ही गर्व की बात है/ हम इन्हें हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं/
कार्यक्रम में विष्णु महेरे, विनोद शर्मा, सुरेश भारद्वाज, हरिओम सिकरवार, सुरेंद्र परमार सहित जिले के अनेक, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। थानाधिकारी अमित कुमार शर्मा तथा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दाऊ दयाल शर्मा ने भी पचौरी को सम्मानित करते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। पत्रकारिता जगत से जुड़े रामदास तरुण, प्रमोद मुद्गल, बलबीर राणा, मलिक इमरान खान, राजू शर्मा, शुभम भारद्वाज ने भी पचौरी को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सधी हुई लेखनी और सत्य को उजागर करने की शैली समाज में बदलाव लाने की क्षमता रखती है।
इस मौके पर उपस्थित सभी जनों ने गोपेश राज पचौरी के उज्जवल भविष्य की कामना की और उम्मीद जताई कि वे पत्रकारिता के उच्च आदर्शों को कायम रखते हुए समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बन रहेंगे। संवाददाता ब्यूरो चीफ धौलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!