डीग 20 अप्रैल
डीग। दो लुटेरी दुल्हन हुई नशीला पदार्थ खिलाकर रफूचक्कर,
कुम्हेर के सूरौता गांव में आई थी दो दुल्हन,
दो सगे भाईयो की हुई थी 17 अप्रैल को शादी,
मथुरा जिले के फरह के पास जुड़ाबई स्थित माता मंदिर में क़िया था विवाह,
पानीपत की रहने वाली बताई लुटेरी दुल्हन,
ढाई लाख रुपये खर्च कर लाए थे दो भाई दुल्हन
शादी कराने वाले व्यक्ति को किया कुम्हेर थाने पुलिस के हवाले।
डीग से ब्यूरो बहादुर सिंह की रिपोर्ट