चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने किरण कुमार चौरसिया को स्वास्थ्य विभाग व स्व. बिसाहूदास महंत मेडिकल कालेज का सांसद प्रतिनिधि किया नियुक्त
कोरबा//कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने किरण कुमार चौरसिया को स्वास्थ्य विभाग व स्व. बिसाहूदास महंत मेडिकल कालेज का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। पिछले कार्यकाल में भी श्री चौरसिया सांसद प्रतिनिधि का दायित्व निभा चुके है।
अपनी नियुक्ति पर सांसद प्रतिनिधि किरण चौरसिया ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत सहित सूरज महंत का आभार जताते हुए कहा कि जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। स्वास्थ्य समस्याओं के निराकरण के लिए सांसद श्रीमती महंत की एक कड़ी का काम करते हुए अपनी जिम्मेदारियों पर खरा उतरने का पूरी ईमानदारी से प्रयास किया जाएगा।