प्रशांत सिंह को सांसद ने बनाया अपना प्रतिनिधि वन विभाग की मिली अहम जिम्मेदारी

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

प्रशांत सिंह को सांसद ने बनाया अपना प्रतिनिधि वन विभाग की मिली अहम जिम्मेदारी

कोरबा// कोरबा सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत ने कोरबा जिले के वनमंडल के कार्यो एवं बैठकों में अपने प्रतिनिधि की रूप में प्रशांत सिंह को नियुक्त किया है।

श्रीमती महंत ने वन विभाग कोरबा से संबंधित जनहित में जुड़े मामले हेतु उन्हें अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया हैं। श्रीमती महंत ने कलेक्टर कोरबा को प्रेषित अपने पत्र में कहा है की वन विभाग कोरबा से संबंधित जनहित में जुड़े मामले हेतु मेरी अनुपस्थिति में अपनी ओर से प्रशांत सिंह को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त करती हूं। जनहित से जुड़े मामले एवं जनहित से जुड़ी योजनाओं से इन्हें अवगत करावे।
कांग्रेस नेता प्रशांत सिंह ने अपनी नियुक्ति के लिए प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिश परसाई के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
22:29