शॉर्ट सर्किट की वजह से बड़ा हादसा होने से टला, एक पुरुष एवं महिला आए करंट की चपेट में

बडरिया ताजपुरा बसेड़ी।

शॉर्ट सर्किट की वजह से बड़ा हादसा होने से टला, एक पुरुष एवं महिला आए करंट की चपेट में

बसेड़ी उपखंड की ग्राम पंचायत ताजपुरा के गांव बडरिया में रविवार दोपहर विद्युत ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी,जिसकी चपेट में आने से एक पुरुष एवं महिला बुरी तरह झुलस गए जिन्हें ग्रामीण उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसेड़ी लेकर पहुंचे,जहां उनका उपचार जारी है।

शॉर्ट सर्किट की वजह से पास में रखे ईंधन में आग लग गई। लोगों ने आग की सूचना बसेड़ी फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर बसेड़ी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। सूचना पर नादनपुर थाना प्रभारी घनश्याम सिंह मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे और घायलों को ग्रामीणों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसेड़ी पहुंचाया और घटना का जायजा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार करंट की चपेट में आने से विमला 30 बर्ष एवं बीरबल गुर्जर 35 बर्ष बुरी तरह झुलस गये जिनका बसेड़ी अस्पताल में उपचार जारी है।
आपको बता दें कि इन दिनों भीषण गर्मी के चलते तापमान में निरंतर वृद्धि हो रही है,जिसके कारण आगजनी की घटनाएं दिनोदिन बढ़ती जा रही हैं।
ग्रामीणों ने शॉर्ट सर्किट का कारण बार-बार बिजली की कटौती करना बताया है।

बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!