महासमुंद से खगेश्वर साहू की रिपोर्ट
महासमुंद ब्रेकिंग न्यूज़
बागबाहरा वन परिक्षेत्र के खल्लारी सर्किल में करंट से दो जंगली जानवरों की हुई मौत ।
खल्लारी क्षेत्र के जंगल कक्ष क्रमांक 182 में शिकारियों द्वारा हाई टेंशन तार से करंट लगाकर वनभैंसा एवं तेंदुए का शिकार किया है ।
वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की उड़ रही है धज्जियां ।
वनभैंसा एवं तेंदुए के शिकार की खबर से वन अमला मौके पर पहुंचे ।
जानवरों का पोस्टमार्टम के बाद किया जायेगा अंतिम संस्कार ।
शिकारियों द्वारा खल्लारी सर्किल में आए दिन जंगली जानवरों को करंट के फसाकर शिकार करने की घटना को अंजाम दिया जाता है ।
वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सुस्त रवैए के चलते आए दिन जंगली जानवरों के शिकार करने की घटनाएं सामने आती है ।
वन विभाग द्वारा वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए पेड़ो पर लगाए पोस्टर भी शिकारियों को जागरूक नहीं कर पा रहे है ।
हालांकि अभी अज्ञात शिकारियों की तलाश में वन विभाग की टीम जुटी हुई है ।