जयपुर
लोक सेवा दिवस’ ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा कर्तव्यनिष्ठ सिविल सेवकों को किया गया सम्मानित
सीएम द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को किया गया संबोधित
जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर स्थित हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (HCM RIPA) में ‘लोक सेवा दिवस’ ‘सुशासन दिवस’ के उपलक्ष्य पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा राष्ट्र की प्रगति के आधारस्तंभ कर्तव्यनिष्ठ सिविल सेवकों को संबोधित किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन उत्कृष्टता से करने वाले अधिकारियों को सम्मानित कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की गई।इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि
विकसित राजस्थान’ के संकल्प की सिद्धि में आप सभी की भूमिका न केवल महत्वपूर्ण है, बल्कि अपरिहार्य भी है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करते रहेंगे..!!
जयपुर से हेमंत दुबे