महिला एवं बाल विकास विभाग करतला अंतर्गत सेक्टर बोतली में पोषण पखवाड़ा का हुआ आयोजन

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

महिला एवं बाल विकास विभाग करतला अंतर्गत सेक्टर बोतली में पोषण पखवाड़ा का हुआ आयोजन

बोतली//महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत करतला परियोजना क्षेत्र में 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, इस विशेष अभियान में करतला परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रो पर प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पोषण से जुड़ी

 

जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाई जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेणु प्रकाश के मार्गदर्शन और परियोजना अधिकारी श्रीमती रागिनी बैस के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सेक्टर सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा समुदाय आधारित रूप में संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 19/0 4 /2025 को ग्राम पंचायत बोतली टेगनमार में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया, ग्राम पंचायत बोतली के नारी शक्ति समिति के अध्यक्ष श्रीमती नान बाई राठिया एवं महिला स्व सहायता समूह के सदस्य एवं जय बिहान के सक्रिय कार्यकर्ता पशु सखी कृषि सखी एवं ग्राम पंचायत बोतली महिला पंचगण उपस्थित थे। माता बहनों का महिला बाल विकास के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहनों द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात जीवन की प्रथम 1000 दिवस के बारे में बताया गया। कि शिशु का विकास गर्भावस्था से लेकर बच्चों की जन्म से 02 वर्ष की पूर्ण अवधि तक उसके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसके अतिरिक्त अति गंभीर कुपोषित बच्चों का सामुदायिक प्रबंधन कार्यक्रम के बारे में एवं विभागीय आयोजन के बारे में और साथ में बाल विवाह को रोकने एवं एनीमिया की रोकथाम के बारे में बोतली पंचायत के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गौरी चौहान के द्वारा बताया गया, साथ ही पोषण आहार स्वच्छता के बारे में समझाइस दी गई। उक्त कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गौरी चौहान, धन कुवर, लता कंवर उर्मिला मानिकपुरी, नान बाई राठिया अध्यक्ष, भुगतीन बाई पंच,बिंद्र बाई पंच, महेत्रीन बाई पंच, एवं गणमान्य नागरिक, महिला समूह के सदस्यगण भारी संख्या में उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!