तहसीलदार दीपा यादव के पेयजल प्रयास लाये रंग

तहसीलदार दीपा यादव के पेयजल प्रयास लाये रंग। उप तहसील मुख्यालय लखनपुर मे मीठे पेयजल एवं जाटव व मेहतर बस्ती में पेयजल समस्या समाधान हेतु दिनांक 02/04/2025 को समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर ने ग्रामीणों के साथ दो नवीन बोरबेल स्वीकृत करवाने की मांग को लेकर तहसीलदार दीपा यादव को ज्ञापन सौंपा था। तहसीलदार द्वारा पेयजल समस्या समाधान हेतु त्वरित संज्ञान लेते हुए जलदाय विभाग से समन्वय स्थापित कर दो नवीन बोरवेल स्वीकृत करवाकर आज नवीन बोरबेल लगवाने की प्रक्रिया संवेदक द्वारा शुरू की गयी अब लखनपुर की पेयजल समस्या का समाधान होगा उक्त कार्य के लिए महेश लखनपुर के साथ ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधायक कुंवर जगतसिंह, उपखंड अधिकारी गंगाधर मीना, तहसीलदार दीपा यादव,सहायक अभियंता समयसिंह सैनी, कनिष्ठ अभियंता लोकेश सिंह का आभार प्रकट किया है।
रिपोर्टर राहुल डागुर र शाहपुर लखनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!