स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल हिंगोटा में एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

हिंगोटा बसेड़ी। 

स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल हिंगोटा में एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

 

ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड तथा राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के सहयोग से बसेड़ी ब्लॉक के चयनित 60 विद्यालयों के 120 शिक्षकों का डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल हिंगोटा में एकदिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत हेमंत शर्मा प्रोजेक्ट मैनेजर के उदघाटन भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने कार्यक्रम की आवश्यकता और उद्देश्य पर प्रकाश डाला प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों को विद्यालय स्तर पर छात्रों में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने हेतु शिक्षण तकनीको , गतिविधियों एवं प्रदर्शन विधियों पर विस्तार से जानकारी दी! प्रशिक्षण में चयनित शिक्षकों को स्वास्थ्य शिक्षा सामग्री के प्रयोग की विधि सिखाई गई ! बच्चों के हाथ धुलाई के 6 चरणों में दीवारों पर चित्रांकन व गतिविधि के माध्यम से स्वास्थ्य संदेश देने की प्रक्रिया समझाई गई! स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियां जैसे – पोस्टर, नाटक , कविता आदि पर चर्चा हुई ! वीडियो क्लिप एवं ऑडियो सामग्री के माध्यम से व्यवहार परिवर्तन हेतु प्रेरणा दी गई सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने के लिए ग्राम स्तर पर गतिविधियों की रूपरेखा बताई गई!
प्रशिक्षण में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र मीना द्वारा प्रशिक्षण में आए सभीअध्यापकों को विद्यालय में बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिये स्वच्छता पर पर विशेष ध्यान रखने का सुझाव दिया एवं आपसी सहयोग एवं समन्वय से ही बच्चों का बेहतर परिणाम हो सकता हैं!
प्रधानाचार्य सीताराम द्वारा प्रतिभागियों को बताया कि विद्यालय का वातावरण ही बच्चों को स्वच्छता है!
जोनल कोऑर्डिनेटर अंजू शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और उत्साहपूर्वक प्रश्न उत्तर सत्र में भाग लिया समापन सत्र में शिक्षकों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए
इस अवसर पर ममता संस्था के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बसेड़ी देवी सिंह कुशवाह , बाड़ी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर धीर सिंह एवं हिंगोटा विद्यालय की समस्त अध्यापको का सहयोग रहा!

बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!