भरतपुर
नदबई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर सम्मान समारोह” के अंतर्गत विधानसभा स्तरीय संगोष्ठी का किया आयोजन
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भाजपा पूर्व प्रदेश महामंत्री एससी मोर्चा रामकिशन वर्मा सहित मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा रही मौजूद..
नदबई .भाजपा शहर मंडल नदबई में मंडल अध्यक्ष रोहित उपाध्याय के नेतृत्व में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव के अवसर पर जाटव बस्ती स्थित रविदास आश्रम पर “अंबेडकर सम्मान समारोह” के अंतर्गत विधानसभा स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भाजपा पूर्व प्रदेश महामंत्री एससी मोर्चा रामकिशन वर्मा एवं मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा रही..!!
विशिष्ट अतिथि विधानसा संयोजक रज्जन सिंह, दिलीप सिनसिनवार, दुर्गेश बूटौलिया, हंसिका गुर्जर, दिनेश भातरा रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर मंडल अध्यक्ष रोहित उपाध्याय ने की। मुख्य वक्ता रामकिशन वर्मा ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर के दृष्टिकोण, उनकी विचारधारा मानववादी रही है। उनका उदेश्य शोषित, पीड़ित एवं दलित समाज का विकास करना एवं उन्हें उनके मानव अधिकारों से सजग कराना एवं मानवीय अधिकार दिलाना था। भाजपा जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा ने कहा कि उनके चिन्तन में स्वतंत्रता, समानता, बंधुता व न्याय के दर्शन होते है उन्हीं के सपनों को साकार करने मे हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर चलते हुए अंत्योदय एवं देश के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिले इस हेतु प्रतिबद्ध हैं। इस मौके पर बालमुकुंद बिहारिया, गिरधर जाटव, हरिशंकर उपाध्याय उर्फ लाई भईया, डहरा मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार, सेवर मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह,हर्ष लवानिया, परशुराम बिहारिया, गोपाल कोली, शिवराम शर्मा, एस कुमार टेलर,ओमप्रकाश सिनसिनवार, श्याम सुंदर जाटव, पूरन रौतवार,विष्णुदत शर्मा, बबलू सोनी,रघुनंदन उपाध्याय, ओमवती लवानिया,नंदकिशोर खटीक, राजवीर सिंह, रणधीर सिंह, अलीमुद्दीन, जलसिंह, गुड्डू खड़ैया, सुरेश गुप्ता,रोहित पिप्पल, महेश कटारा, सुरेश चन्द जौहरी, ओमप्रकाश तेनगुरिया, दीनदयाल बिहारिया, सौरभ पिप्पल आदि लोग मौजूद रहे…!!
भरतपुर नदबई से हेमंत दुबे