भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा
शोभायात्रा को लेकर विप्र फाउंडेशन की बैठक आयोजित
बारां- भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर बारां शहर मे भगवान परशुराम जन्मोत्सव आयोजन समिति के बैनर तले सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन रविवार 27 अप्रैल साय 4 बजे से होगा , शोभायात्रा श्रीराम स्टेडियम से प्रारंभ होगी व शहर के प्रमुख मार्ग से गुजरेगी, उक्त शोभा यात्रा आयोजन को लेकर विप्र फाउंडेशन की जिला बैठक संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी हरिओम प्रधान की अध्यक्षता में आयोजन समिति के कार्यालय में आयोजित की गई, विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष कपिल देव शर्मा ने बताया कि आयोजन समिति के संयोजक जयेश गालव के नेतृत्व में शोभा यात्रा की सभी व्यवस्थाओं को बेहतरीन बनाया गया है अब आवश्यकता है कि हम उन व्यवस्थाओं में सहयोग देकर शोभायात्रा को यादगार बनाए, वहीं राष्ट्रीय पदाधिकारी हरिओम प्रधान ने कहा कि हमारे आराध्य के जन्मोत्सव को हमें धूमधाम के साथ मनाना चाहिए शोभा यात्रा में हर घर से विप्र बंधु निकलकर शोभायात्रा मै शामिल हो इसके लिए हमें पूर्ण प्रयास करना होगा,वहीं विप्र फाउंडेशन के प्रदेश प्रवक्ता सुनील शर्मा ने शोभायात्रा मार्ग के संदर्भ में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की शोभायात्रा का समापन प्रताप चौक पर होगा जहां महा आरती का भव्य आयोजन किया जाएगा,बैठक को प्रदेश पदाधिकारी श्याम गौतम,विप्र प्रदेश संगठन महामंत्री दुष्यंत शर्मा , आयोजन समिति के कैलाश शर्मा , विप्र कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा , विप्र महिला संगठन जिला अध्यक्ष राधा शर्मा , सनाढ्य ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, पत्रकार राजेंद्र शर्मा,अंशुल व्यास,कर्मचारी प्रकोष्ठ के रवि शर्मा, जितेश गौतम, जितेन्द्र शर्मा, रविकांत शर्मा, वरुण शर्मा, मनोज शर्मा, सवैश शर्मा, रविन्द्र शर्मा, अपित शर्मा, राजकुमार नंदवाना आदि ने भी संबोधित किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारी उपस्थित थे,
पंकज राठौर