आवर, झालावाड़
पगारिया थाना क्षेत्र के सेमली चौकी से युवती लापता
घर से आवर जाने की बोल कर गई सेमली चौकी निवासी युवती भागवत बाई का तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा।
युवती के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री के पति की मौत होने के बाद से ही वह पांच छह सालों से उसके पास रह रही थी।
शुक्रवार को खरीददारी का बोल कर आवर गई लेकिन वापस नहीं लौटी।
काफी तलाशने के बाद भी पता नहीं चला तो पगारिया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पंकज राठौर