झगड़ों से दूर रहें और एक दूसरे को समझे-थाना प्रभारी के.के. वर्मा

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

झगड़ों से दूर रहें और एक दूसरे को समझे-थाना प्रभारी के.के. वर्मा
* रीवाबहार में सुशासन लाने पुलिस ने दी समझाईश

करतला//छत्तीसगढ़ सरकार सुशासन का वातावरण बनाने की तैयारी में है। पहले चरण में 8 से 11 अप्रैल तक सुशासन त्यौहार में लोगों से ऑफलाइन और ऑनलाइन मॉड्यूल में आवेदन लिए गए। अब उनका निराकरण कराया जा रहा है। करतला पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों द्वारा दिए गए आवेदनों पर हल निकाला और राहत दी।

 


इसी कड़ी में थाना प्रभारी के.के. वर्मा के नेतृत्व में टीम के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए लोगों के मसले सुलझाने का काम किया जा रहा है। इस श्रृंखला में रीवाबहार लबेद में कैंप लगाया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी यहां उपस्थित रहे। यहां से प्राप्त समस्या और मांगों के आवेदन के अंतर्गत पुलिस ने निराकरण की दिशा में प्रयत्न किया। पुलिस ने बताया कि सामान्य श्रेणी के मामलों का निराकरण फौरी तौर पर किया गया। जबकि जो मामले जटिल प्रकृति के थे, उनके बारे में लोगों को जानकारी दी गई थी इनका निराकरण कैसे किया जाएगा।
थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को कई विषयों के बारे में जानकारी दी। उन्हें बताया जा रहा है कि आदर्श जीवन के क्या फायदे हो सकते हैं और व्यर्थ के मामलों में उलझने से समय भी खराब होगा और जिंदगी तनाव में उलझ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!