रुदावल(भरतपुर)
ASP सर्किल बयाना हरिराम कुमावत के निर्देशानुसार आज थाना रुदावल पर सीएलजी सदस्यों, पुलिस मित्र सदस्यों,सुरक्षा सखी सदस्यों एवं ग्राम रक्षक सदस्यों की मीटिंग का आयोजन किया गया।
मीटिंग में विशेष तौर से पहलगाम कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद इलाका थाना में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु एवं सोशल मीडिया के सदुपयोग करने हेतु,आपसी प्रेम भाईचारा और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला पुलिस का संदेश आम जनों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। इसके साथ-साथ ही मीटिंग में पधारे रुदावल थाना क्षेत्र के लोगों से क्षेत्र में होने वाली विभिन्न आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु सुझाव आमंत्रित किए गये। गढी बाजना थाना पुलिस की तरफ से भी सीएलजी सदस्यों को आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने,कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने, एवं पुलिस गस्त व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु आश्वास्त किया गया। आगामी दिनों में 28 अप्रैल ,आखातीज को लेकर बाल विवाह रोकने हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन लाडली के संबंध में,नशा मुक्ति जागरूकता,साइबर फ्रॉड जागरूकता, यातायात जागरूकता के संबंध में भी सीएलजी सदस्यों को अवगत कराया गया।
रुदावल से संवाददाता रामेश्वर वशिष्ठ