बारा
एलईडी टीवी भेट की जिला चिकित्सालय को
बारां.स्व.श्री ओमप्रकाश व्यास मानव सेवार्थ समिति बारां चेरिटेबल द्वारा शहीद राजमल मीणा चिकित्सालय को भेट करि एलईडी टीवी।समिति के प्रवक्ता शशांक शर्मा ने बताया की समिति लगातार 2 वर्ष चिकित्सालय में आवश्यक सामग्री भेट करती आ रही है इसी क्रम में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर बारां के वरिष्ठ समाजसेवी सतीश अरोड़ा की अध्यक्षता में
शहीद राजमल मीणा चिकित प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेन्द्र मेघवाल,डॉ हेमंत डडवारिया जी मौजूदगी में 43 इंच एलईडी टीवी भेट करी।
साथ ही राजकीय चिकित्सालय में भगवान गुर्जर द्वारा पीड़ित मानव की सेवा हेतु चलाई जा रही प्याऊ पर सेवा करि व मरीजों को फल वितरण किया गया
समाजसेवी सतीश अरोड़ा द्वारा चिकित्सा अधिकारी से आवश्यक राहत सामग्री की जानकरी ली गई जिसे आगमी समय में क्रमवार भेट किया जाएगा।अरोड़ा द्वारा समिति द्वारा चलाई जा रहे सेवा प्रकल्पों को सराहनीय बताया व आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
इस मोके पर राजेन्द्र शर्मा,हरिमोहन गोयल विकास भारद्वाज ,रितेश पंजाबी जी,सिद्धार्थ शर्मा भगवान गुर्जर,अंशुल व्यास मौजूद रहे !
पंकज राठौर