लखनपुर स्टांप अवैध वसूली को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन।
नदबई उप तहसील मुख्यालय लखनपुर मे स्टांप विक्रेता शिवदयाल सिंह द्वारा आमजनता से स्टांप की अवैध वसूली को लेकर समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर के नेतृत्व मे क्षेत्रीय ग्रामीणों ने उप तहसील परिसर पर उग्र प्रदर्शन कर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। महेश लखनपुर ने बताया की उक्त स्टांप वेंडर द्वारा किसानों को स्टांप बेचान की मना कर दिया जाता है या फिर 50 रूपये का स्टांप 150 रूपये मे दिया जाता है। जिससे यहां ठगी का कारोबार फल फूल रहा है एवं किसान का आर्थिक नुकसान व शोषण हो रहा है। महेश लखनपुर ने जिला प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग की है। शीध्र समाधान ना होने पर क्षेत्रीय ग्रामीण आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
रिपोर्टर राहुल डागुर शाहपुर लखनपुर