नई शिक्षा नीति 2020 के ब्रांड एम्बेसडर लव सिंह राठौर के पिता रामज्ञान राठौर का निधन, राजाखेड़ा क्षेत्र में शोक की लहर।
राजाखेड़ा।राजाखेड़ा क्षेत्र में आज शोक की गहरी छाया व्याप्त है,क्योंकि क्षेत्र के प्रतिष्ठित दृढ़ व्यक्तित्व के धनी स्व. रामज्ञान राठौर अब हमारे बीच नहीं रहे।दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में तीन दिनों तक अज्ञात बीमारी से संघर्ष करने के उपरांत उन्होंने 3 मई 2025 की रात लगभग 12:40 बजे अंतिम सांस ली।वे नई शिक्षा नीति 2020 के ब्रांड एम्बेसडर और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व सांस्कृतिक अध्यक्ष,वर्तमान में इतिहास विभाग की खोज समिति के अध्यक्ष लव सिंह राठौड़ के पिता थे।यह दुखद समाचार उनके छोटे पुत्र और सक्रिय मीडिया कर्मी कुश राठौर ने साझा करते हुए लिखा, “आज हमारा सम्पूर्ण संसार उजड़ गया… मेरे पूज्य पिताजी रामज्ञान राठौर अब हमारे बीच नहीं रहे।उनका जाना हमारे लिए सिर्फ पिता का नहीं, मार्गदर्शक, संबल और जीवन के आधार का चला जाना है।”स्व. रामज्ञान राठौर अपने पीछे धर्मपत्नी राधा देवी,वृद्ध माता रामकली देवी, सुपुत्र लव सिंह राठौर,सुपुत्र कुश राठौर और सुपुत्री उमा राठौर,को छोड़ गए हैं।उनके निधन से न केवल उनका परिवार, बल्कि सम्पूर्ण राजाखेड़ा क्षेत्र गहरे शोक में डूबा हुआ है।यह क्षति समाज और क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।