राजाखेड़ा में आगे चल रहे ट्रक को पीछे से आ रहे डंपर ने मारी टक्कर, चालक हुआ गंभीर रूप से घायल हायर सेंटर रैफर
धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के राजाखेड़ा-धौलपुर मार्ग पर दिघी गांव के पास आगे चल रहे एक ट्रक को पीछे से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। इस घटना में डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना आज रविवार सुबह करीब 5:30 बजे की बताएं जा रही है। घटना की सूचना पर राजाखेड़ा थाना पुलिस का गश्ती दल मौके पर पहुंचा और मामले की सूचना 108 एंबुलेंस को भी दी गई। पुलिस और 108 एम्बुलेंस के ड्राइवर रामदीन व ईएमटी कुलदीप ने ग्रामीणों की सहायता से डंपर ड्राइवर देवेंद्र सिंह को घायल अवस्था में कड़ी मशक्कत के बाद डंपर के केबिन से बाहर निकाला और उसे 108 एंबुलेंस के जरिए राजाखेड़ा के शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां घायल युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक दोनों वाहन एक ही मालिक के बताए जा रहे हैं फिलहाल घटना को लेकर अभी पुलिस में शिकायत नहीं दी गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा