बसेड़ी। 5/05/2025
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार हुआ गंभीर घायल
घायल अवस्था में सीएचसी बसेड़ी से किया धौलपुर रेफर
बसेड़ी जगनेर बाईपास मार्ग पर रोडवेज बस स्टैंड के समीप रविवार देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे प्राथमिक उपचार के बाद धौलपुर रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीप सिंह पुत्र दिनेश सिंह उम्र 20 वर्ष जाति ठाकुर निवासी जारगा देर शाम तकरीबन 8:00 बजे बाइक से बसेड़ी से गांव जा रहा था तभी रोडवेज बस स्टैंड के समीप किसी अज्ञात वाहन से उसे एक्सीडेंट हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसेड़ी लेकर आए।लोगों ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी जिससे परिजन मौके पर पहुंचे। हालात गंभीर होने पर चिकित्स्कों ने सीएचसी बसेड़ी से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर धौलपुर रेफर कर दिया जहां उसका उपचार जारी है।
बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार