धौलपुर जिले के मनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार रात्रि को एक सड़क हादसे में श्रद्धालु की मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुआ के बाग गांव के पास श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर सवार लक्ष्मण (उम्र 45 वर्ष), पुत्र रामस्वरूप, निवासी समोगर, जिला आगरा की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
मनिया थाने के सब-इंस्पेक्टर घनश्याम सिंह ने बताया कि लक्ष्मण अपने परिवार व अन्य साथियों के साथ केला देवी धाम में झंडा चढ़ाने जा रहे थे। दुर्घटना के बाद घायल लक्ष्मण को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा