पंकज राठौर
बारां न्यूज़
बारां-लोन के नाम पर 20.65 लाख की ठगी करने वाली लड़की और उसका साथी गिरफ्तार
-बारां जिले की साइबर थाना पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर 20.65 लाख रुपये की ठगी करने वाली युवती और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को आदित्य बिड़ला फाइनेंस की कर्मचारी बताकर लोगों से दस्तावेज लेकर झूठा लोन अप्रूवल भेजते थे और अलग-अलग चार्ज के नाम पर पैसे ऐंठते थे।
फतेहपुर निवासी पीड़ित देवीशंकर नागर से आरोपी लड़की और उसके साथियों ने जून 2022 से अब तक कई किश्तों में 20.65 लाख रुपये ठग लिए। जब ठगी का अहसास हुआ तो पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दी। जांच में सामने आया कि आरोपी गैंग गाजियाबाद में फर्जी लोन ऑफिस चलाते थे और लोगों को झूठे ऑफर देकर चूना लगाते थे। पुलिस ने पहले दो आरोपियों को जनवरी 2024 में गिरफ्तार किया था, अब दो और आरोपियों- सोनी खातून उर्फ टीया खान (बिहार) और देवांश सक्सेना (गाजियाबाद) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने कई और लोगों से ठगी करना स्वीकार किया है। पुलिस गिरोह से जुड़ी जानकारी और ठगी गई राशि की बरामदगी में जुटी है।