अस्पताल में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से बेतरतीब खड़े हो रहे वाहन, एम्बुलेंस भी फंस जाती है जाम में

हॉस्पिटल बसेड़ी

अस्पताल में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से बेतरतीब खड़े हो रहे वाहन, एम्बुलेंस भी फंस जाती है जाम में

 

बसेड़ी कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पार्किंग की बड़ी समस्या है। पार्किंग का उचित स्थान नहीं होने के कारण लोग जहां जगह मिल जाए, वहीं अपने दुपहिया और चौपहिया वाहन खड़े कर चले जाते हैं। अस्पताल परिसर में बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों व अन्य लोगों सहित अस्पताल के पास एसबीआई बैंक, पोस्ट ऑफिस, क्रय-विक्रय एवं पशु चिकित्सालय आने जाने वाले अन्य लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।उपखंड के सबसे बड़े अस्पताल में मनमाने ढंग से बेतरतीब खड़े वाहनों से कई बार इमरजेंसी के दौरान मरीजों को लाने वाले प्राइवेट वाहन और एंबुलेंस तक वहां फंस जाती है। अस्पताल में अधिकतर मरीज अपने वाहनों से आते हैं। लेकिन अस्पताल परिसर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से मरीज और उनके अटेंडेंट अपने वाहनों को अपना काम होने के बाद भी अस्पताल परिसर में ही ऐसे ही इधर-उधर खड़े कर देते हैं। ताज्जुब की बात तो यह है कि अस्पताल प्रशासन के लोग भी इस तरह की मनमानी और लोगों को समस्या पैदा करने वाले इन समाज कंटक प्रवृत्ति के लोगों को रोकने के बजाय उनकी मनमानी को नतमस्तक बने चुपचाप देखते रहते हैं। ऐसे में कई बार पैदल चलने तक की भी जगह नहीं बचती है। इस दौरान मरीजों को लाने वाले वाहन और एंबुलेंस भी इस जाम में फंस जाते हैं। जिसकी वजह से इमरजेंसी के समय मरीज की जान तक पर बन आती है।

बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!