सरकार की गाइडलाइन के अनुसार एवीएम कॉन्वेंट स्कूल में मॉक ड्रिल का सफल आयोजन
एवीएम कॉन्वेंट स्कूल में 7 मई को आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा जागरूकता के अंतर्गत मॉक ड्रिल का अभ्यास सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह अभ्यास सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आपदा की स्थिति में छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सजग एवं प्रशिक्षित बनाना था।
इस मॉक ड्रिल में विद्यालय के शिक्षकगण तथा एनसीसी (NCC) छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। एनसीसी कैडेट्स ने अपने प्रशिक्षण के तहत छात्रों को सुरक्षित बाहर निकालने, प्राथमिक उपचार देने एवं आपातकालीन व्यवस्था में सहयोग प्रदान करना सिखाया गया ।
आयोजन में शिक्षाविद् वीके त्यागी उपस्थित रहे और विद्यालय द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। साथ ही विद्यार्थियों को आपदा से निपटने के विभिन्न उपायों की जानकारी भी दी गई।
प्राचार्य अनीता त्यागी ने इस अवसर पर कहा कि, “ऐसे अभ्यास छात्रों में आत्मविश्वास जगाते हैं और उन्हें किसी भी आपातकालीन परिस्थिति का सामना करने के लिए मानसिक रूप से तैयार करते हैं।”ब्यूरो चीफ धौलपुर