जिला कलेक्टर उत्सव कौशल व पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा की मौजूदगी में मॉक ड्रिल किया गया

डीग

डीग। आमजन को आपातकाल में होने वाले दुश्मनों के हमलो से बचाव और अन्य लोगो को सुरक्षा प्रदान करने के लिये डीग जिले में राजकीय केएल जोशी स्कूल में जिला कलेक्टर उत्सव कौशल व पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा की मौजूदगी में मॉक ड्रिल किया गया

 

जहाँ स्कूल भवन पर आतंकी हमला हुआ वहीं सायरन बजने पर प्रशासन व सुरक्षा कर्मी अग्निश्मन, एम्बुलेंस व पुलिस फ़ोर्स तुरंत मौके पर पहुँचे और तुरंत आपात स्थिति पर काबू पाया वहीं अचानक होने वाली आपात स्थिति पैदा होने पर आवश्यक जानकारी दी गयी । इस दौरान जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने मॉक ड्रिल का उद्देश्य बताते हुए कहा कि आने वाले समय में सुरक्षा विभाग के निर्देशो की पालना सुनिश्चित करते हुए स्वयं के परिवार सहित आमजन की सुरक्षा के लिए लापरवाही नही बरतें । उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान हमे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नही देने के साथ एक – दूसरे का सहयोग एवं मदद के लिए तैयार रहें वहीं ऑपरेशन अभ्यास के तहत डीग जिला प्रशासन द्वारा जिले में आज रात्रि 8 बजे ब्लैक आउट किया जायेगा जिसकी पूरी तैयारियां करली गयी हैं !

डीग से ब्यूरो बहादुर सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!