पंकज राठौर
बारां न्यूज़
बारां में दिखा ब्लेक आउट का असर
जिला मुख्यालय पर पहलगाम हमले के बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर ब्लैक आउट कर आपात स्थिति में हालात जांचे गए। शहर में बुधवार को शाम साढ़े 7 से 7.45 तक ब्लैक आउट रहा। आपात स्थिति को लेकर आमजन को जागरूक किया। शहर में ब्लैक आउट से पहले ही जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मुख्य चौराहों पर पहुंचे और ब्लैक आउट को लेकर लोगों से समझाईश की। साथ ही दुकानों पर पहुंचकर भी ब्लैक आउट के समय लाइट व मोबाइल को बंद रखने को लेकर भी समझाइश की गई। इस दौरान प्रताप चौक पर कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर व एसपी राजकुमार चौधरी पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद रहे। करीब 20 मिनट पहले ही प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मुख्य मार्गों व चौराहों पर तैनात रहे। ब्लैक आउट के समय ठीक साढ़े 7 नगर परिषद व पुलिस के वाहनों से सायरन
बजाया गया। इसके बाद रोड लाइट समेत अन्य लाइट को बंद करवा दिया। इस दौरान प्रताप चौक पर कलेक्टर तोमर व एसपी चौधरी भी मौजूद रहे। ब्लैक आउट के दौरान प्रताप चौक पर ट्रैफिक रुक गया। इस दौरान वाहनों की लाइट जलाने वालों को समझाइश करके लाइट बंद करवाई। इस दौरान एक बैंक की लाइट जली रही, जिसको पुलिसकर्मियों ने बंद करवाई।