बामोलिया ग्राम में संस्कृत कॉलेज के नवीन भवन का शिलान्यास, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रहे मुख्य अतिथि

पंकज राठौर

बामोलिया ग्राम में संस्कृत कॉलेज के नवीन भवन का शिलान्यास, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रहे मुख्य अतिथि

बारां। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की मंशानुरूप जिले में शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति हो रही है। शुक्रवार को शिक्षा, पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने बामोलिया ग्राम में राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय के नवीन भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया।

ढाई करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस भवन के लिए राज्य सरकार ने वित्तीय स्वीकृति जारी की है। बामोलिया ग्राम, जो शहर से लगभग 4 किलोमीटर दूर स्थित है, में निकटवर्ती फूंसरा रोड पर 1.3 एकड़ भूमि भवन निर्माण हेतु आवंटित की गई है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बारां-अटरू विधायक श्री राधेश्याम बैरवा, विधायक डॉ ललित मीणा, समाजसेवी नरेश सिकरवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता में शिक्षा सर्वोपरी है। संस्कृत भाषा हमारी संस्कृति और परंपरा की आत्मा है, जिसे संरक्षित और संवर्धित करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि नवीन भवन के निर्माण से विद्यार्थियों को बेहतर अधिगम वातावरण मिलेगा और संस्कृत शिक्षा को नया आयाम प्राप्त होगा।
शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारी, ग्रामीणजन एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने इस महत्वपूर्ण पहल की सराहना की और संस्कृत महाविद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हंसराज गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय का संचालन कोटा रोड स्थित पुराने संस्कृत पाठशाला भवन में किया जा रहा है, जहां 38 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। नए भवन के निर्माण से महाविद्यालय में शैक्षणिक सुविधाओं का विस्तार होगा और विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण वातावरण उपलब्ध हो सकेगा। इससे छात्र संख्या में भी वृद्धि होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!