लखनपुर मे श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव मंगलवार को।
उप तहसील मुख्यालय लखनपुर के गांव लखनपुर मे चौदहवांँ श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव 13 मई मंगलवार को मनाया जाऐगा कमेटी के महामंत्री समाजसेवी महेश लखनपुर ने बताया की बाबा का अलौकिक श्रृंगार, फूलों की होली,अखण्ड ज्योति,छप्पन भोग के साथ भव्य दरबार सजाया जाऐगा संकीर्तन शाम 9 से सुबह प्रभु इच्छा तक जिसमे भजन गायक रामकुमार लक्खा जेवर अलीगढ़, राजू बाबरा आगरा, सागर राठौर बुंदेलखंड,डॉ.पंकज कटारा रूदावल तथा मंच संचालन आर.पी.शर्मा सिंडोली दौसा द्वारा किया जाऐगा ऊधर श्री श्याम सखा मण्डल समिति लखनपुर के अध्यक्ष कप्तान सिंह ने समिति के सदस्य ओंकार वैद्य, राजेंद्र सिंह, धर्मसिंह,भरत सिंह चौधरी,दाताराम चौधरी उमराव अग्रवाल, प्रभुदयाल शर्मा, उमेश गुप्ता,रुपराम मैंबर,जगत सिंह एवं अन्य सदस्यों को व्यवस्था की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं
रिपोर्टर राहुल डागर शाहपुर लखनपुर