बनौरा बसेड़ी।
भंडारे के साथ हुआ श्रीमद् भागवत कथा का समापन,
हजारों श्रद्धालुओं ने की प्रसादी ग्रहण
बसेड़ी उपखंड की ग्राम पंचायत बनौरा के गांव अर्जुन का पुरा में चल रही 9 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का रविवार को विश्व शांति एवं सर्वकल्याण की कामना से समापन हो गया। इस अवसर पर हवन और भंडारे का भी आयोजन किया गया।
कथा वाचक गीतम कृष्ण शास्त्री ने कहा कि आत्मा को जन्म व मृत्यु के बंधन से मुक्त कराने के लिए भक्ति मार्ग से जुड़कर सत्कर्म करना होगा। हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मन वांछित फल प्रदान करते हैं। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया।
बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार