डीग 12 मई
डीग कुम्हेर कस्बे में श्याम दीवाने परिवार द्वारा चतुर्थ श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का किया जाएगा आयोजन,
श्री श्याम दीवाने परिवार द्वारा 5 जून 2025 , गुरुवार नीम के नीचे, मैन बाजार कुम्हेर होगा श्री श्याम संकीर्तन का चौथा भव्य महोत्सव
महोत्सव की स्वीकृति लेने के लिए उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन,
आईएएस श्रेष्ठा श्री को सौपा ज्ञापन प्रदान करने हेतु ज्ञापन ,
इस दौरान श्री श्याम दीवाने परिवार के लवी जयसवाल, चेतन, चिंटू, चित्रेश, सौरभ पितलिया, सौरभ शर्मा, गौरव, दीपेश, हर्ष, सचिन आदि सदस्य थे मौजूद ।
डीग से ब्यूरो बहादुर सिंह की रिपोर्ट