भरतपुर 12 मई
जिला अस्पताल नदबई में मरीजों को फल वितरित कर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस
भरतपुर.अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस के शुभ अवसर पर आज जिला अस्पताल नदबई के सभी नर्सेज द्वारा फ्लोरेंस नाइटेंगल की फोटो पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की सभी नर्सेज द्वारा एक दूसरे को शुभकामनाएं दी गई हर वर्ष 12 मई को फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिवस को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस के रूप में मनाया जाता है जिला अस्पताल नदबई में मरीजों को सभी नर्सेज द्वारा फल वितरित किए गए एवं नाइटेंगल की फोटो पर फूल चढ़ाए गए जिसमें नर्सिंग अधीक्षक नरेंद्र उपाध्याय , कृष्ण मुरारी गर्ग, मनीष जैन ,पीतम मीणा ,माधव नरेंद्र शर्मा, सुनील भोपाल ,सत्यप्रकाश ,सुनीता वर्मा हेमलता सिंह ,प्रीति सिंह , अनुपम शर्मा ,साधना एवं सभी नर्सेज उपस्थित रहे…!!
भरतपुर से हेमंत दुबे