भरत यादव तहसीलदार चेचट व होमगार्ड दिनेश कुमार को रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथ पकड़ा,

भरत यादव तहसीलदार चेचट व होमगार्ड दिनेश कुमार को रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथ पकड़ा,

कोटा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) मुख्यालय, जयपुर के निर्देश पर कोटा एसीबी स्पेशल यूनिट द्वारा मंगलवार को कार्रवाई करते हुए भरत कुमार यादव तहसीलदार चेचट जिला कोटा व होमगार्ड दिनेश कुमार को परिवादी से 25 हजार रूपये नगद रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

भ्र ष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि ACB कोटा स्पेशल यूनिट को परिवादी ने एक लिखित शिकायत इस आशय की पेश की, कि परिवादी द्वारा क्रय की गई भूमि को औद्योगिक भूमि में कनर्वजन व समर्पण करवाने के लिए एक प्रार्थना पत्र तहसीलदार कार्यालय चेचट व एसडीएम कार्यालय रामंगजमंडी में ऑनलाईन अपलाई किया था जो कई दिनो से पैण्डिग रखकर तहसीलदार चेचट द्वारा रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर ACB रेंज कोटा के उप महानिरीक्षक शिवराज मीणा के सुपरविजन में एसीबी स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकुल शर्मा के निर्देशन में पृथ्वीराज मीणा पुलिस निरीक्षक द्वारा शिकायत का सत्यापन करवाया गया। दौराने सत्यापन तहसीलदार चेचट भरत कुमार यादव द्वारा भूमि कनर्वजन/नामान्तरण को करने के लिए 25 हजार रूपये की मांग कर अपने होम गार्ड दिनेश को देने के लिए कहने की पुष्टी होने पर ट्रेप कार्यवाही का आयोजन किया गया। दौराने ट्रेप कार्रवाई तहसीलदार के कहने पर होम गार्ड दिनेश कुमार द्वारा तहसीलदार के लिए 25 हजार रूपये परिवादी से लेने पर तहसीलदार भरत यादव व दिनेश कुमार को 25 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों डिटेन कर दोनो आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया।
पंकज राठौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!