भरतपुर 14 मई
पूर्व विदेश मंत्री स्व० कुँ० नटवर सिंह जी के 96 वें जन्म दिवस पर 16 मई को नदबई व उच्चैन में श्रद्धांजलि सभा का होगा आयोजन
नदबई. क्षेत्रीय विधायक कुँ० जगत सिंह जी के पिताजी पद्मभूषण पूर्व विदेश मंत्री स्व० श्री कुँ० नटवर सिंह जी के 96 वें जन्म दिवस पर नदबई विधानसभा के उच्चैन व नदबई मुख्यालय पर 16 मई को पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा… कार्यक्रम अंतर्गत उच्चैन स्तिथ श्याम मन्दिर पर दोपहर 12 बजे एवं नदबई नगर पालिका परिसर में दोपहर 2 बजे श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नदबई विधायक कुँ० जगत सिंह के निजी सचिव सत्येन्द्र सिंह (गुड्डू) ने बताया कि कार्यक्रम में प्रधान ,उपप्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच एवं नगर पालिका पार्षदगण सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से पुष्पांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का निवेदन किया गया है….!!
भरतपुर से हेमंत दुबे