चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
पंचायत सचिव संघ करतला के द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत शिविर में पधारे सभी अतिथियों का महामालाओं के साथ किया गया
कोथारी//छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय सरकार द्वारा सुचारू रूप से चल रहे सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत कोथारी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में ग्राम कोथारी के आसपास कई गांव के लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। इस शिविर में जिला प्रशासन के लगभग सभी विभाग से अधिकारी कर्मचारियों ने अपना अपना स्टॉल लगाया था जहां से समस्याओं का निराकरण किया गया।
सचिव संघ करतला ने किया अतिथियों का महामाला से स्वागत
पंचायत सचिव संघ करतला ने शिविर में पधारे सभी अतिथियों का महामाला से स्वागत किया। इस दौरान अध्यक्ष सत्यनारायण कंवर, प्रदेश कार्यकारिणी से संवित साहू, परमानन्द राजवाड़े, मो. शरीफ़, गीता मौर्य, देवेश राठौर, दिलचंद साहू, फरीद अंसारी, हरि पटेल, रामदयाल पटेल, ओमप्रकाश भास्कर, सहित कई पंचायत सचिव मौजूद रहे।