धौलपुर
खबर सैंपऊ से
उपखण्ड सैंपऊ में बिजली की अघोषित कटौती एवं वॉल्टेज की कमी को लेकर राजस्थान युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष उज्ज्वल शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बिजलीघर पहुंचकर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया,
ग्रामीणों का कहना है लगातार बिना निर्धारित किए लगातार बिजली कटौती से आमजन परेशान है, कटौती के कारण घरों में कूलर पंखे नहीं चल पा रहे हैं, जिसके लिए हमने सहायक अभियंता सैंपऊ को ज्ञापन सौंपा है, सहायक अभियंता ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि 2 दिन में कटौती का क्षेत्रों का निर्धारण कर समस्या का समाधान किया जाएगा जबकि पूर्ण रूप से 20 दिन में समस्या का समाधान कर दिया जाएगा, इस दौरान उज्ज्वल शर्मा ने कहा कि हमें AEN साहब ने आश्वासन दिया है कि आपकी समस्या जायज है हमें लगातार दिक़्क़तों का सामना करना पड रहा है लेकिन हमने मीटिंग कर ली है और जल्द हम इसका निपटारा करेंगे लेकिन अगर 20 दिन में हमारी पूरी समस्या का समाधान नहीं होता है तो हम बिजलीघर का घेराव करेंगे, इस मौके पर विजय परमार, युवा कांग्रेस जिला सचिव योगेश तमोरी, पवन गर्ग, राधाचरण कुशवाह, विकास परमार, कृष्णकांत शर्मा, अंकेश किरार, प्रशांत, दीपू, शैलेंद्र, धर्मेंद्र, अंकित, शिवनाथ, सूरज, भीमसिंह आदि मौजूद रहे !