राजाखेड़ा में कांग्रेस की संविधान बचाओ और जातीय जनगणना रैली कार्यक्रम विधायक रोहित बोहरा ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में बुधवार दोपहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनिया एवं राजाखेड़ा द्वारा संविधान बचाओ एवं जातीय जनगणना रैली कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय जैन धर्मशाला में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के राजाखेड़ा विधानसभा प्रभारी विनीतपाल सिंह एवं विधायक रोहित बोहरा ने की। लोगों संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी विनीत पाल ने कहा कि आज भाजपा सरकार द्वारा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं को परेशान किया जा रहा है। प्रभारी ने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर कांग्रेस की रीति-नीति से लोगों को अवगत कराएं इसी के साथ देश के विकास में कांग्रेस पार्टी के योगदान के बारे में भी लोगों को जागरूक करें। प्रभारी ने कहा कि संसद में राहुल गांधी पिछले तीन साल से जातीय जनगणना के लिए संघर्ष कर रहे थे जिसके बाद सरकार को झुकना पड़ा और अब सरकार ने जातीय जनगणना कराने का मन बनाया है। राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सरकार जांच एजेंसियों का लगातार दुरुपयोग कर लोगों को परेशान करने का काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब से राज्य में भाजपा सरकार आई है तबसे लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बजट में लोक लुभावनी घोषणाएं तो कर दी गईं लेकिन उन घोषणाओं के आधे से ज्यादा काम धरातल पर नहीं हुए हैं ऐसे में इन घोषणा का कोई भी महत्व नहीं रह जाता है। उन्होंने कहा कि बजट में राजाखेड़ा में भी मंडी की घोषणा की गई थी लेकिन उसके लिए ना कोई जमीन अलॉट हुई और ना ही कोई दूसरा काम हुआ ऐसे में यह घोषणा भी मात्र एक घोषणा ही बन कर रह गई है। उन्होंने कहा कि लोगों को तीन-तीन महीने से पेंशन नहीं मिल रही लोग ऑफिसों के चक्कर काट रहे है। ऐसे में जिस तरह से यह पर्ची की सरकार आई है उसी तरह से यह पर्ची की सरकार वापस भी जाएगी।
नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन ने कहा कि देश-प्रेम कांग्रेस पार्टी की रग-रग में भरा है। देश के लिए कांग्रेस के योगदान को कभी नहीं बुलाया जा सकता। बीजेपी राज में लोग बिजली और पानी की समस्याओं से जूझ रहे हैं वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी ने कहा कि भाजपा ने हमेशा लोगों को जाति धर्म के नाम पर बांटने का काम किया है।
विधायक रोहित बोहरा ने की जनसुनवाई, सबसे ज्यादा बिजली की मिली समस्याएं एईएन पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
कार्यक्रम के बाद राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने जैन धर्मशाला में ही लोगों के बीच बैठकर जनसुनवाई की, जिसमें सबसे ज्यादा समस्या बिजली विभाग से संबंधित मिली। जिसको लेकर विधायक रोहित बोहरा खासे नाराज दिखे। जनसुनवाई को लेकर विधायक ने बताया कि इस भीषण गर्मी में लोग बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन विभाग पर इसका कोई भी असर नहीं है। बिना पैसे के लोगों को कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं विधायक बोहरा ने स्थानीय बिजली विभाग के एईएन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि कोई भी काम बिना पैसे के लेनदेन के नहीं किया जा रहा है जो लोग पैसा नहीं देते हैं उनकी वीसीआर भर दी जाती है। विधायक ने कहा कि बिजली कटौती की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहर के साथ विधानसभा प्रभारी विनीत पाल सिंह, पूर्व प्रधान धौलपुर धर्मेंद्र दिनकर,राजाखेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह जादौन, राजाखेड़ा प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार तौमर, धौलपुर प्रधान प्रतिनिधि नागेश कुशवाह, मनिया मंडल अध्यक्ष राजेंद्र पोसवाल, सुलेमान फारूकी, शेखर सक्सेना, राजेश सिकरवार रवि सिकरवार, अजीत पुरोहित श्रीराम लोधा आदि ने भी संबोधित किया। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा