पंकज राठौर
बारां न्यूज़
बारां जिले के अंता में उपखण्ड अधिकारी की कार्य शैली से नाराज अधिवक्ताओ द्वारा कार्य का बहिष्कार करते हुए टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया l
अभिभाषक परिषद संघर्ष समिति अध्यक्ष भगवान प्रसाद दाधीच ने बताया कि मांगरोल बार ऐसोशियसन के द्वारा किये जा रहे कार्य स्थगन को समर्थन देकर अधिवक्ता संघर्ष समिति एवं अंता बार द्वारा बुधवार को कार्य स्थगन रखा गया है l इस अवसर पर समिति के संयोजक महमूद हसन खां, उपाध्याय अनूप कुमार मेघवाल, सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे l