पुलिस थाना बसेड़ी।
एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत बसेड़ी पुलिस की बड़ी कार्यवाही
विभिन्न मामलों में नौ लोगों को किया गिरफ्तार
धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देशन में बसेड़ी थानाधिकारी बृजेश मीणा के नेतृत्व में एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत थाना बसेड़ी की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानो पर दविश देकर 9 व्यक्तियो को गिरफतार किया है।
थाना अधिकारी बृजेश कुमार मीणा ने बताया कि एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी सोमकुमार पुत्र राजवीर उम्र 21 बर्ष निवासी हीरापुरा बसेडी को अवैध देशी कटटा 315 बोर मय कारतूस, अनिल पुत्र त्रिलोकनाथ जाति वैश्य उम्र 54 साल निवासी तिवारी थौक बसेडी को सार्वजनिक स्थान पर सटटे की खाईवाली करते हुये 1110 रूपये सट्टा राशि एवं सटटा उपकरण, ट्रैक्टर चालक भोलू उर्फ विनय उर्फ बनैसिहं पुत्र राजेश उम्र 21 साल जाति ठाकुर निवासी घड़ी तिमासिया बसेडी को सार्वजनिक स्थान पर तेज करकस आवाज मे डेक मशीन में गाने बजाने पर एवं दो स्थाई वारंटी मदन पुत्र प्रशादी जाति जाटव निवासी दौपुरा एवं रामकिशोर उर्फ किशोरी पुत्र रामअवतार उम्र 19 साल निवासी कान्हा का नगला थाना बसेडी को गिरफतार किया है। वहीं चार गिरफ्तारी गारंटी पवन महेरा पुत्र रामचरन जाति जाटव निवासी धर्मपुरा, बनवारी पुत्र घुरे सिंह जाति कुशवाह निवासी रामपुर, वीरेन्द्र पुत्र रमचन्दी जाति कुशवाह निवासी रामपुर, श्रीनिवास पुत्र रामदयाल जाति जाटव निवासी नगला दरवेशा थाना बसेडी को गिरफ्तार किया है।
कार्यवाही के दौरान बसेड़ी थाना अधिकारी बृजेश मीणा, एसआई राम अवतार मीना, एएसआई लालमन सिंह, राजेश, जगदीश प्रशाद एवं हैड कांस्टेबल वीरेन्द्र, हेमन्त, मुकेश एवं कांस्टेबल प्रभाकर, जीतेन्द्र, बीरेन्द्र, प्रदीप, जयसिहं, धर्मवीर एवं कृष्णचन्द्र मौजूद रहे।
बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार