15 जून 2025 रविवार को बाड़ी शहर में निकलने वाली भव्य श्री परशुराम शोभायात्रा को लेकर शोभायात्रा संयोजक संदीप पुजारी ने अपने सहयोगी टीम के साथ पूर्व शोभायात्रा संयोजक अंजनी पाराशर को आमंत्रण पत्र भेंट कर की शिष्टाचार मुलाकात।
शोभायात्रा को शोभायमान बनाने को लेकर की विशेष चर्चा
श्री परशुराम शोभायात्रा 2022 के पूर्व संयोजक अंजनी पाराशर ने चर्चा के दौरान सर्व प्रथम शोभायात्रा संयोजक संदीप पुजारी एवं सहयोगी टीम का सनातन संस्कृति के अनुसार स्वागत सम्मान किया और कहा कि शीघ्र अतिशीघ्र समाज की युवा साथीयों की एक बैठक श्री परशुराम धर्मशाला पर आयोजित होनी चाहिए जिसमें समाज के युवा साथी सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित रहने चाहिए जिससे आगामी शहर में निकलने वाली श्री परशुराम शोभायात्रा की रूप रेखा तय हो सभी को जिम्मेदारी सौंपी जाएं। सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी का निस्वार्थ भाव से निर्वहन करेंगे तो अवश्य ही शोभायात्रा का रूप शोभायमान बनेगा। और बाड़ी शहर के प्रत्येक गली मोहल्ले से घर घर संपर्क कर समाज की मजबूती के लिए टीम टोली का गठन कर आमंत्रण पत्र के माध्यम से शोभायात्रा में सम्मिलित होने के लिए आग्रह कर समाज की एकता और अखंडता के लिए कार्य किया जाएगा। इस दौरान ब्राह्मण समाज अध्यक्ष मुकेश विधौलीया, सीताराम राजौरिया, मैक्स शर्मा, शुभम गोलू विद्यौलीय, बंटी शर्मा बोटू शर्मा उपस्थित रहे। संवाददाता ब्यूरो चीफ धौलपुर