दिनांक 28,5,2025 को होगा विशाल भंडारा श्री माखनदास दास जी महाराज मनीराम पुरा धाम में

ब्रह्मलीन परम् पूज्य गुरुदेव भगवान श्री 1008 माखनदास जी महाराज, मनीराम पुरामें चल रही सात दिवसीय भागवत कथा का आज अंतिम दिवस, पर भक्ति किस प्रकार की जाती है भक्तों के प्रकार आदि प्रसंगऔर, श्री कृष्ण और उद्धव प्रसंग का वर्णन किया गया श्री माखनदास जी महाराज के दरबार में भक्तों की उमड़ी भीड़, कल होगा विशाल भंडारा, सभी जिलेवासी , ग्रामवासियों भक्तजनो से विनम्र करबद्ध निवेदन है आप सभी प्रशादी ग्रहण करने पधारे ये बड़े सौभाग्य की बात है, चंबल अंचल के बहुत ही बड़े तपस्वी महान संत हमारे बीच नहीं रहे, उनकी कृपा से उन्हीं के सानिध्य में यह भागवत कथा का विशाल आयोजन किया गया कल विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है आप सभी पधारे।