मंदिर तोड़ने पर भाठनपाली मे बबाल।

ब्यूरो रिपोर्ट छ. ग. रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल R9 भारत

 

मंदिर तोड़ने पर भाठनपाली मे बबाल।

रायगढ़ जिले के पुसौर विकास खंड के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भाठन पाली मे एक मंदिर के टुनने से गांव का शांति पूर्ण वातावर्ण विवादमय हो गया आप को बता दें की भाठन पाली निवासी निर्मल सारथी ( पिता स्व परमानंद सारथी ) ने कुछ वर्षों पहले अपने घर के सामने बजरंग बलीका मंदिर बनवाया था और घर के पास ही चर्च होने से धर्म परिवर्तन कर लिया और किरशचन धर्म अपनाने के बाद अपने घरके सामने मंदिर को जे सी बी मशीन से आज लगभग आठ बजे ध्वस्त कर रहा था इसकी जानकारी गांव वाले को जैसे ही भनक लगा तत्काल जुटमील थाना और बजरंग दल को जानकारी दिए वही हिन्दू संगठन बजरंग दल और शासन प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे वही मंदिर तोड़ने पर मौजूद लोग और बजरंग दल ने चर्च को तोड़ने के लिए अडे रहे वही पुलिस प्रशासन मौके पर छावनी में तब्दील रहाऔर खबर प्रसारण तक प्रशासन के उच्च अधिकारियोंऔर हिन्दू संघठन के बिच ‌ वार्तालाप चल रहा था आगे इस मामले प्रशासन की क्या कारवाही देखने को मिलेगी इस का अपडेट हमारे चैनल के माध्यम से बताया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!