बसेड़ी।
डंपर से टकराकर तूरी से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी,
बाड़ी बसेड़ी मार्ग हुआ अवरूद्ध, पार्वती नदी पुल की है घटना
बुधवार दोपहर बाड़ी बसेड़ी मार्ग पर पार्वती नदी के पुल पर एक तूरी से भरी हुई ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली सामने से आ रहे डंपर से टकरा कर पलट गयी, जिसमें तूरी से भरी ट्रेक्टर ट्रोली के नीचे दो बाइक सवार दब गए। सूचना पर बसेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से तूरी से भरे पाल को फाड़ कर बाइक सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला।
सूचना मिलते ही बसेड़ी नगरपालिका कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी विनीत परमार के आदेश पर राकेश शाक्य एवं अशोक कुमार हाइड्रा मशीन लेकर मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर ट्रॉली को साइड में कराकर बाड़ी बसेड़ी मार्ग को चालू करवाया।
वहीं पार्वती पुल की रपट पर ही दूसरा तूरी से भरा हुआ ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गया। गनीमत यह रही कि दोनों हादसों में कोई जनहानि नहीं हुई है।
लेकिन पुलिस प्रशासन की अनदेखी की वजह से क्षेत्र में ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व बसेड़ी उपखण्ड के नादनपुर थाना क्षेत्र के गाँव खरगपुरा कॉलोनी के पास एक तूरी से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के एक मजदूर की मौत हो गई थी। लेकिन पुलिस प्रशासन हादसा होने के बाद भी चैन की नींद सोया हुआ है।
अब सवाल यह उठता है कि
आखिर पुलिस प्रशासन इन ओवरलोड वाहनों पर क्यों नहीं करता कोई ठोस कार्यवाही ?
क्या प्रशासन को अब भी किसी बड़े हादसे का है इंतजार ?
बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार