बारां नगर परिषद में कोर्ट कार्रवाई से हड़कंप | कुर्की की कार्रवाई में बनाई गई सामग्री की सूची
बारां नगर परिषद में आज उस समय हड़कंप मच गया जब जयपुर की नारानिया फर्म कोर्ट के आदेश के साथ नगर परिषद पहुंची और कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई। नारानिया फर्म ने बारां शहर के कई प्रमुख चौराहों पर विकास कार्य कराए थे। जिसकी  कुल राशि  42 लाख थी जिसमें से मुख्य भुगतान नगर परिषद द्वारा कर दिया गया था। लेकिन 7.5 लाख रुपये की ब्याज राशि अब तक बकाया है। बकाया ब्याज का भुगतान न होने पर आज कोर्ट की टीम नगर परिषद पहुंची और सभापति कक्ष, आयुक्त कक्ष सहित पूरे कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद कुर्की के लिए सामानों की सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। कार्यवाहक आयुक्त ने ठेकेदार से समझाइश करते हुए कुछ समय की मांग की, ताकि शेष राशि का भुगतान किया जा सके। फिलहाल कार्रवाई को स्थगित किया गया है, लेकिन कुर्की आदेश अभी प्रभाव में है।
पंकज राठौर