सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार.

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार.

 

 

राजाखेड़ा —- पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर राहुल प्रकाश शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा व अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा के निर्देशन तथा राजेश शर्मा आरपीएस सीओ वृत्त मनिया के निकटतम सुपरवीजन में , थानाधिकारी रामकिशन यादव के नेतृत्व में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की पोस्ट करने वाले युवक को शान्तिभंग में किया गिरफतार।
थाना अधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि दिनाकं 02.06.2025 को राघवेन्द्र सिहं कानि. हाल सोशल मीडिया प्रकोष्ठ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय धौलपुर ने सूचना दी कि सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की पोस्ट वायरल हो रही है। जिसकी इन्स्टाग्राम आईडी के वारे में जानकारी की गई तो उक्त आईडी अंकित पीपल के नाम से पाई गई जिसका मोवाइल नं. 7240739879 है। जिसके वारे में जानकारी की गई तो उक्त अंकित जाटव जरिया मोहल्ला राजाखेडा का होना पाया गया। जिसकी तलाश की गई
थानाधिकारी रामकिशन के नेतृत्व में टीम गठित कर अंकित पुत्र लक्ष्मणसिहं जाति जाटव उम्र 19 साल निवासी जरिहा मोहल्ला कस्बा राजाखेडा थाना राजाखेडा जिला धौलपुर को गांव दिघी से दस्तयाव कर आप्पतिजनक टिप्पणी के वारे पूछताछ की गई । उक्त पोस्ट को सोशल मीडिया से डिलीट करवाया जाकर उसने एक पोस्ट माफी की डाली। इलाका हाजा में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु उक्त युवक अंकित पुत्र लक्ष्मणसिहं जाति जाटव उम्र 19 साल निवासी जरिहा मोहल्ला कस्बा राजाखेडा थाना राजाखेडा जिला धौलपुर पाबंद किया गया। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!