राजाखेड़ा पुलिस ने अवैध खनन को लेकर कसा शिकंजा , अवैध चंबल बजरी के दो ट्रैक्टर-ट्रॉली गिरफ्तार

राजाखेड़ा पुलिस ने अवैध खनन को लेकर कसा शिकंजा , अवैध चंबल बजरी के दो ट्रैक्टर-ट्रॉली गिरफ्तार

राजाखेडा —– पुलिस महानिदेशक भरतपुर राहुल प्रकाश शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा व अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा के निर्देशन तथा राजेश शर्मा आरपीएस सीओ वृत्त मनिया के निकटतम सुपरवीजन में थानाधिकारी रामकिशन यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया जाकर पुलिस टीम द्वारा अबैध चम्बल रेता बजरी परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर मय ट्रॉली के जब्त किया गया। थाना अधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि दो अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया जाकर दिनाकं 02.06.2025 को वीरेन्द्रसिहं एएसआई मय टीम ने समोना मोड से अबैध चम्बल रेता परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर महिन्द्रा 475 डीआई रंग लाल बिना नम्बरी इन्जन नं. NJE2KAJ0041 व चैसिस नं. MBNAAAJGLJJE03167 मय ट्रोली मय अवैध गीला चम्बल रेता बजरी के जब्त किया गया। उक्त ट्रैक्टर चालक मौके से झाडियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । मुकेशकुमार एचसी 217 मय टीम ने महाराणा प्रताप कोलोनी डोंगरपुर रोड से अबैध चम्बल रेता परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर स्वराज 735 एक्सटी बिना नम्बरी रंग नीला व सफेद पट्टी इन्जन नं. 39.1355/SFE10385 व चैसिस नं. MBNAN48ADPTE03783 मय ट्रोली मय अवैध गीला चम्बल रेता बजरी के जब्त किया गया। उक्त ट्रैक्टर चालक मौके से झाडियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। जब्तशुदा दोनो ट्रैक्टर मय ट्रॉली के विरूद्ध प्रकरण राजस्थान वन अधिनियम में प्रथक पंजीबद्ध कर अनुसन्धान जारी है। कार्रवाई करने वाली थाना अधिकारी रामकिशन यादव के साथ,वीरेंद्र सिंह ए एस आई, हैंड कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल सतीश, कांस्टेबल हेमराज, नटवर सिंह, बलवीर, इत्यादि मौजूद रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!