राजस्थान में पहली बार रोबोट द्वारा पेंटालून (सैडल बैग) हर्निया कि सफल सर्जरी

एसएमएस अस्पताल

राजस्थान में पहली बार रोबोट द्वारा पेंटालून (सैडल बैग) हर्निया कि सफल सर्जरी


सवाई मानसिंह अस्पताल के सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने पेंटालून (सैडल बैग) हर्निया कि रोबोट तकनीक से कम ब्लड लोस एवं छोटे चीरे द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया | डॉ. नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मरीज हनुमान सहाय शर्मा उम्र 42 निवासी रामगढ़ दोसा लेफ्ट इन्गुइनल हर्निया कि बीमारी के साथ सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती (27 मई ) हुआ | ऑपरेशन के दोरान मरीज को डायरेक्ट एवं इन्डीरेक्ट दोनों टाइप का हर्निया सैक पाया गया, टीम डॉ. राजेंद्र मांडिया, डॉ. शालू गुप्ता एवं डॉ. जीवन कांकरिया ऑपरेशन पूर्व जाँच कर रोबोटिक सर्जरी हेतु अनुमति प्रदान कि, जिसका रोबोटिक तकनीक से हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट डॉ. प्रभा ओम के निर्देशन में डॉ. भूपेन सोंग्रा कि यूनिट में डॉ. नरेंद्र शर्मा द्वारा सफलता पूर्वक किया गया | इसमें डॉ. अमित गोयल, डॉ. प्रवीण जोशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा | एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. सुनील चौहान, डॉ. इंदु वर्मा एवं नर्सिंग स्टाफ सुनील शर्मा, सायर चौधरी का सहयोग रहा | डॉ. नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन के पश्चात मरीज पूर्णतया स्वस्थ है, यह ऑपरेशन मुख्यमत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत नि:शुल्क किया गया | इसमें सर्जरी यूनिट 6 का सहयोग रहा | जयपुर ब्यूरो चीफ राजीव सोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!